Otros idiomas

Hindi (हिंदी) – भारत टूलकिट

हर साल भारत में दो से तीन पत्रकारों पर हमला होता है उनके काम के वजह से । भारत मीडिया पेशेवरों के लिए दुनिया के सबसे ख़तरनाक देशों में से एक है। सरकार की आलोचना करने वाले पत्रकारों को नियमित रूप से ऑनलाइन उत्पीड़न, डराने-धमकाने, शारीरिक हमलों के साथ-साथ आपराधिक मुकदमों और मनमानी गिरफ़्तारियों का सामना करना पड़ता है। इसी संदर्भ को देखते हुए रिपोर्टर्स विदाउट बॉर्डर्स (RSF) ने भारत के लिए एक ‘सेफ़्टी टूलबॉक्स’ तैयार किया है। यह टूलबॉक्स सॉफ़्टवेयर फ़्रीडम लॉ सेंटर (SFLC) और ग्लोबल इन्वेस्टिगेटिव जर्नलिज़्म नेटवर्क (GIJN) जैसे प्रमुख भागीदारों द्वारा विकसित व्यावहारिक और अद्यतन संसाधनों को एक साथ लाता है। थॉमसन रॉयटर्स फ़ाउंडेशन की सामग्री भी इसमें शामिल की गई है।

इस टूलबॉक्स में शारीरिक और डिजिटल सुरक्षा, मानसिक स्वास्थ्य, कानूनी अधिकार और संरक्षण, साथ-साथ जांच/खोजी रिपोर्टिंग के लिए मार्गदर्शिकाएँ शामिल हैं। इस टूलबॉक्स का उद्देश्य भारत में पत्रकारों और मीडिया पेशेवरों — और भारत पर रिपोर्टिंग करने वाले अंतरराष्ट्रीय पत्रकारों — को ऐसे उपयोगी संसाधन देना है, जिनकी मदद से वे खुद को बेहतर ढंग से सुरक्षित रख सकें, अपने अधिकारों को समझ सकें और प्रेस स्वतंत्रता पर बढ़ते ख़तरों के बावजूद काम करना जारी रख सकें।

 

💡 भाषाएँ :
यह टूलबॉक्स अंग्रेज़ी के साथ-साथ कई क्षेत्रीय भाषाओं में भी उपलब्ध है, जिनमें हिंदी, मराठी, तमिल, बंगाली, कश्मीरी और उर्दू शामिल है।
प्रस्तुत कुछ संसाधन नेपाली, मलयालम और कन्नड़ में भी उपलब्ध हैं।.

संसाधन – भारत

सामान्य

अंग्रेज़ी, हिंदी और बंगाली

केवल अंग्रेजी

डिजिटल सुरक्षा

अंग्रेज़ी, हिंदी, बंगाली, मलयालम, मराठी, तमिल

केवल अंग्रेज़ी

भौतिक सुरक्षा

अंग्रेज़ी, हिंदी और बंगाली

  • जर्नलिस्ट सिक्युरिटी असेसमेंट टूल (JSAT) – GIJN। मीडिया संगठनों के भौतिक और साइबर सुरक्षा की मज़बूती का ऑनलाइन आकलन करता है और सुरक्षा को मज़बूत करने के लिए सिफ़ारिशें देता है।(अंग्रेज़ी और हिंदी)
  • आपातकालीन किट – फ्रंट लाइन डिफेंडर्स।पत्रकारों को प्राकृतिक आपदाओं, हिंसा या लंबे समय तक चलने वाले तनाव जैसी चुनौतीपूर्ण स्थितियों से निपटने में मदद करने के लिए तत्काल उपयोग हेतु सरल बुनियादी प्रथाओं की किट (बंगाली)

केवल अंग्रेज़ी

मानसिक स्वास्थ्य

केवल अंग्रेज़ी

कानूनी सलाह

अंग्रेज़ी और हिंदी

केवल अंग्रेज़ी

ओपन सोर्स इंटेलिजेंस (OSINT)

अंग्रेज़ी, हिंदी, उर्दू और कन्नड़

  • हिंदी हब – GIJN। खोजी पत्रकारिता के लिए संसाधन। इसमें ज़मीन विवादों या जाति पर खोजी स्टोरी लिखने के लिए विशेष गाइडें शामिल हैं, साथ ही पर्यावरणीय या सामाजिक मुद्दों को कवर करने वाले पत्रकारों के लिए भी कई संसाधन हैं।(हिंदी)
  • OCCRP एलेफ – OCCRP। एक मुफ़्त डेटा प्लेटफ़ॉर्म जो पत्रकारों को अपराध और भ्रष्टाचार की जांच करने में मदद कर सकता है। यह लाखों सार्वजनिक और लीक हुए रिकॉर्ड को खोजने और आपस में लिंक करने की सुविधा देता है।(हिंदी, उर्दू और कन्नड़)
  • कोविड-19 टीकों पर रिपोर्टिंग करने वाले पत्रकारों के लिए वेबिनार – नाइट सेंटर द्वारा पत्रकारों के लिए महामारियों और टीकाकरण पर पत्रकारिता पाठ्यक्रम हिंदी में देखने के लिए उपलब्ध हैं।

केवल अंग्रेज़ी

  • भारत-संबंधी स्वतंत्र जांच के लिए आह्वान – बैलिंगकैट भारत से ओपन-सोर्स जांच रिपोर्टों के लिए पिचों पर विचार कर रहा है। इसमें मानवाधिकार मुद्दे, कट्टरपंथ और पर्यावरण तथा जलवायु परिवर्तन से संबंधित कहानियाँ शामिल हैं। (अंग्रेज़ी)

रिपोर्टर्स विदाउट बॉर्डर्स (RSF) की सुरक्षा मार्गदर्शिकाएँ
बाहरी संसाधन