हर साल भारत में दो से तीन पत्रकारों पर हमला होता है उनके काम के वजह से । भारत मीडिया पेशेवरों के लिए दुनिया के सबसे ख़तरनाक देशों में से एक है। सरकार की आलोचना करने वाले पत्रकारों को नियमित रूप से ऑनलाइन उत्पीड़न, डराने-धमकाने, शारीरिक हमलों के साथ-साथ आपराधिक मुकदमों और मनमानी गिरफ़्तारियों का सामना करना पड़ता है। इसी संदर्भ को देखते हुए रिपोर्टर्स विदाउट बॉर्डर्स (RSF) ने भारत के लिए एक ‘सेफ़्टी टूलबॉक्स’ तैयार किया है। यह टूलबॉक्स सॉफ़्टवेयर फ़्रीडम लॉ सेंटर (SFLC) और ग्लोबल इन्वेस्टिगेटिव जर्नलिज़्म नेटवर्क (GIJN) जैसे प्रमुख भागीदारों द्वारा विकसित व्यावहारिक और अद्यतन संसाधनों को एक साथ लाता है। थॉमसन रॉयटर्स फ़ाउंडेशन की सामग्री भी इसमें शामिल की गई है।
इस टूलबॉक्स में शारीरिक और डिजिटल सुरक्षा, मानसिक स्वास्थ्य, कानूनी अधिकार और संरक्षण, साथ-साथ जांच/खोजी रिपोर्टिंग के लिए मार्गदर्शिकाएँ शामिल हैं। इस टूलबॉक्स का उद्देश्य भारत में पत्रकारों और मीडिया पेशेवरों — और भारत पर रिपोर्टिंग करने वाले अंतरराष्ट्रीय पत्रकारों — को ऐसे उपयोगी संसाधन देना है, जिनकी मदद से वे खुद को बेहतर ढंग से सुरक्षित रख सकें, अपने अधिकारों को समझ सकें और प्रेस स्वतंत्रता पर बढ़ते ख़तरों के बावजूद काम करना जारी रख सकें।
यह टूलबॉक्स अंग्रेज़ी के साथ-साथ कई क्षेत्रीय भाषाओं में भी उपलब्ध है, जिनमें हिंदी, मराठी, तमिल, बंगाली, कश्मीरी और उर्दू शामिल है।
प्रस्तुत कुछ संसाधन नेपाली, मलयालम और कन्नड़ में भी उपलब्ध हैं।.
संसाधन – भारत
सामान्य
अंग्रेज़ी, हिंदी और बंगाली
- जर्नलिस्ट सिक्युरिटी असेसमेंट टूल (JSAT) – GIJN। मीडिया संगठनों के भौतिक और साइबर सुरक्षा की मज़बूती का ऑनलाइन आकलन करता है और सुरक्षा को मज़बूत करने के लिए सिफ़ारिशें देता है। (अंग्रेज़ी और हिंदी)
- दक्षिण एशिया में द्वन्द्व संवेदनशील रिपोर्टिंग और पत्रकार की सुरक्षा में सुधार के लिए आचार संहिता – पब्लिक मीडिया अलायंस। (अंग्रेज़ी, हिंदी, बंगाली और नेपाली)
- संसाधन केंद्र – MRDI। पत्रकारिता, नैतिकता, सुरक्षा और वेरिफ़िकेशन पर हैंडबुक। ध्यान केंद्रित भले ही बांग्लादेश पर हो, लेकिन कई संसाधन भारत में बंगाली-भाषी पत्रकारों के लिए भी प्रासंगिक हैं। (बंगाली)
केवल अंग्रेजी
- बीबीसी मीडिया एक्शन – इंडिया (BBC) – पूरे भारत में मीडिया डेवलपमेंट और क्षमता-निर्माण प्रोग्राम के ज़रिये स्वतंत्र पत्रकारिता और लोक-हित रिपोर्टिंग को मज़बूत करता है।।(अंग्रेजी)
- फ्री स्पीच कलेक्टिव – वैश्विक स्तर पर अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता से संबंधित संसाधन और सामग्री।(अंग्रेज़ी)
- नेटवर्क ऑफ़ वीमेन इन मीडिया, इंडिया (NWMI) – भारत में महिला पत्रकारों के लिए दिशानिर्देशों और संसाधनों का एक टूलबॉक्स। (अंग्रेज़ी)
- भारत में उर्दू-भाषा मीडिया के संघर्षों से स्थिरता के लिए सीखें – इंटरनेशनल जर्नलिस्ट्स नेटवर्क (IJNet)। (अंग्रेज़ी)
डिजिटल सुरक्षा
अंग्रेज़ी, हिंदी, बंगाली, मलयालम, मराठी, तमिल
- इंटरनेट शटडाउन ट्रैकर – SFLC। पूरे भारत में इंटरनेट प्रतिबंधों और शटडाउन की मॉनिटरिंग करता है। (अंग्रेज़ी और हिंदी)
- ऑनलाइन लिंग-आधारित हिंसा के ख़िलाफ़ अपनी सुरक्षा के लिए मार्गदर्शिका – SFLC। ऑनलाइन लिंग-आधारित हिंसा से बचाव और अपनी डिजिटल स्पेस को सुरक्षित रखने पर गाइड। (अंग्रेज़ी, मलयालम, मराठी, तमिल)
- मार्गदर्शिका: इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की तलाशी एवं ज़ब्ती – SFLC। तलाशी और ज़ब्ती के दौरान इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की सुरक्षा के लिए सुझाव। (अंग्रेज़ी, हिंदी, और मराठी)
केवल अंग्रेज़ी
- फ्री स्पीच ट्रैकर – SFLC। भारत में ऑनलाइन चर्चा पर लगाए गए प्रतिबंधों और कार्रवाइयों की मॉनिटरिंग करता है।(अंग्रेज़ी)
- मैसेजिंग ऐप्स के सुरक्षा और गोपनीयता सुविधाओं का विश्लेषण – SFLC। अरट्टाई, व्हाट्सऐप, सिग्नल, प्रव, एलिमेंट (Arattai, WhatsApp, Signal, Prav, Element) की विश्लेषण। (अंग्रेज़ी)
- मार्गदर्शिका: खतरे और उत्पीड़न के तहत सुरक्षित रूप में रिपोर्टिंग – JiG। धमकी और उत्पीड़न के माहौल में सुरक्षित तरीके से रिपोर्टिंग करने पर मार्गदर्शिका।(अंग्रेज़ी)
भौतिक सुरक्षा
अंग्रेज़ी, हिंदी और बंगाली
- जर्नलिस्ट सिक्युरिटी असेसमेंट टूल (JSAT) – GIJN। मीडिया संगठनों के भौतिक और साइबर सुरक्षा की मज़बूती का ऑनलाइन आकलन करता है और सुरक्षा को मज़बूत करने के लिए सिफ़ारिशें देता है।(अंग्रेज़ी और हिंदी)
- आपातकालीन किट – फ्रंट लाइन डिफेंडर्स।पत्रकारों को प्राकृतिक आपदाओं, हिंसा या लंबे समय तक चलने वाले तनाव जैसी चुनौतीपूर्ण स्थितियों से निपटने में मदद करने के लिए तत्काल उपयोग हेतु सरल बुनियादी प्रथाओं की किट (बंगाली)
केवल अंग्रेज़ी
- नागरिक अशांति के समय सुरक्षित रहने की तरीक़े (HEAT प्रशिक्षण) – RSF संसाधन वेबसाइट। (अंग्रेज़ी)
- प्रदर्शनों के दौरान पत्रकारों के लिए सुरक्षा सुझाव – RSF संसाधन वेबसाइट। (अंग्रेज़ी)
- नागरिक अशांति के लिए तैयारी – RSF संसाधन वेबसाइट। (अंग्रेज़ी)
- अर्थ जर्नलिज़्म नेटवर्क – दक्षिण एशिया में पर्यावरण पत्रकारों के लिए सुरक्षा और संरक्षा पर संसाधन।(अंग्रेज़ी)
मानसिक स्वास्थ्य
केवल अंग्रेज़ी
- डार्ट सेंटर फॉर जर्नलिज्म एंड ट्रॉमा – पूरे एशिया प्रशांत में समाचार मीडिया कार्यकर्ताओं और उनके न्यूज़रूम के लिए ट्रॉमा-सूचित प्रशिक्षण, सलाह और सहायता प्रदान करता है।। (अंग्रेज़ी)
- पत्रकारों के लिए आत्म-देखभाल – RSF संसाधन वेबसाइट। (अंग्रेज़ी)
- ऑनलाइन बदनामी का सामना करने पर क्या करें – RSF संसाधन वेबसाइट। (अंग्रेज़ी)
- टोटेम प्रोजेक्ट – पत्रकारों और मानवाधिकार रक्षकों के लिए डिजिटल सुरक्षा, ऑनलाइन सुरक्षा, मानसिक स्वास्थ्य और जोखिम जागरूकता पर मुफ़्त ऑनलाइन कोर्स प्रदान करता है। (अंग्रेज़ी)
कानूनी सलाह
अंग्रेज़ी और हिंदी
- भारत में पत्रकारो के लिए अपने अधिकारो की मर्दानगिनी जानें – ट्रस्ट लॉ (थॉमसन रॉयटर्स फाउंडेशन) और कमिटी तो प्रोटेक्ट जर्नलिस्ट्स (CPJ)। (अंग्रेज़ी और हिंदी)
- पत्रकार कैसे बचें क़ानूनी झंझटों और मुक़दमों से – GIJN। (अंग्रेज़ी और हिंदी)
केवल अंग्रेज़ी
- भारत में डिजिटल रक्षकों की संपर्क सूची, क्षेत्र के अनुसार – SFLC। (अंग्रेज़ी)
- सोशल-लीगल इन्फ़ॉर्मेशन सेंटर (SLIC) – प्रेस स्वतंत्रता की रक्षा और पत्रकारों के अधिकारों की सुरक्षा के लिए कानूनी सहायता प्रदान करता है और रणनीतिक मुकदमेबाजी का नेतृत्व करता है। (अंग्रेज़ी)
- भारत में मानहानि कानूनों को समझना – थॉमसन रॉयटर्स फाउंडेशन। (अंग्रेज़ी और हिंदी)
- डिजिटल पत्रकार डिफ़ेंस क्लिनिक – भारतीय पत्रकारों को नि:शुल्क कानूनी सलाह, सहायता और प्रतिनिधित्व प्रदान करता है।(अंग्रेज़ी)
ओपन सोर्स इंटेलिजेंस (OSINT)
अंग्रेज़ी, हिंदी, उर्दू और कन्नड़
- हिंदी हब – GIJN। खोजी पत्रकारिता के लिए संसाधन। इसमें ज़मीन विवादों या जाति पर खोजी स्टोरी लिखने के लिए विशेष गाइडें शामिल हैं, साथ ही पर्यावरणीय या सामाजिक मुद्दों को कवर करने वाले पत्रकारों के लिए भी कई संसाधन हैं।(हिंदी)
- OCCRP एलेफ – OCCRP। एक मुफ़्त डेटा प्लेटफ़ॉर्म जो पत्रकारों को अपराध और भ्रष्टाचार की जांच करने में मदद कर सकता है। यह लाखों सार्वजनिक और लीक हुए रिकॉर्ड को खोजने और आपस में लिंक करने की सुविधा देता है।(हिंदी, उर्दू और कन्नड़)
- कोविड-19 टीकों पर रिपोर्टिंग करने वाले पत्रकारों के लिए वेबिनार – नाइट सेंटर द्वारा पत्रकारों के लिए महामारियों और टीकाकरण पर पत्रकारिता पाठ्यक्रम हिंदी में देखने के लिए उपलब्ध हैं।
केवल अंग्रेज़ी
- भारत-संबंधी स्वतंत्र जांच के लिए आह्वान – बैलिंगकैट भारत से ओपन-सोर्स जांच रिपोर्टों के लिए पिचों पर विचार कर रहा है। इसमें मानवाधिकार मुद्दे, कट्टरपंथ और पर्यावरण तथा जलवायु परिवर्तन से संबंधित कहानियाँ शामिल हैं। (अंग्रेज़ी)
रिपोर्टर्स विदाउट बॉर्डर्स (RSF) की सुरक्षा मार्गदर्शिकाएँ
बाहरी संसाधन